Monday, April 4, 2011

पापा मेरे.......

अपने पापा के लिए दुनिया की सारी खुशियाँ माँगता हूँ और दुआ करता हूँ उस परमशक्ति से कि मेरे पापा निरंतर अध्यात्म की गुढ़ उँचाईयों को छुते रहे....हम पर आपका स्नेह और आशीर्वाद यूँही बना रहे...
"आप जिये हजारों साल,साल के दिन हो पचास हजार"
श्री राज शिवम
ज्योतिष और तंत्र,मंत्र की उत्कृष्ट जानकारी के साथ ही मेरे पापा आज समाज के एक लोकप्रिय व्यक्तित्व है,मुझे गर्व है कि मै उनका बेटा हूँ...वो अपनी पूजा पद्धती के द्वारा जनमानस के कल्याण हेतु सदैव उद्धत है...भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मेरे पापा से जुड़े लोग है,पर ब्लागिंग में थोड़े नये है,मेरे ही कहने पर अभी कुछ दिनों से ब्लाग पर लिख रहे है और अब इंटरनेट के माध्यम से जनकल्याण हेतु कई सारी मंत्रों को उपलब्ध भी करा रहे है....

पापा का ब्लाग है "*ॐ शिव माँ*" जिसे आप यहाँ देख सकते है.....

पापा मेरे सबसे अच्छे है,
दिल के वो कितने सच्चे है।

पापा के लिए है क्या कहना,
वो तो है परिवार का गहना।

कंटिली झाड़ियों में गुलशन से है,
अँधेरी रात में चिलमन से है।

पापा मेरे सबसे अच्छे है,
दिल के वो कितने सच्चे है।
 पापा तो मेरे पापा है,
पर दिल तो बिल्कुल माँ सा है,
छोटा सा दर्द मुझे जो होता है,
दिल में उनके कोई शूल सा चुभता है।

बस खुशियाँ देना जानते है,
मुझको वो कितना मानते है।

पापा मेरे सबसे अच्छे है,
दिल के वो कितने सच्चे है।

मेरे सामने वो जताते नहीं,
पर बाद में अश्कों को रोक पाते नहीं,
मुझे प्यार तो दिखाते नहीं,
पर दिल से मुझे भूल पाते नहीं।

मै भी तो उनके बिन कुछ नहीं,
उनका हाथ है सर पे तो सब कुछ सही।

उनका आशीर्वाद जो मिलेगा मुझको यूँही,
जन्नत को भी लाऊँगा मै घर में यही।

हर खुशियाँ आँगन में खेलेगी,
हमारे घर में सुख-शांति झूमेंगी

पापा मेरे सबसे अच्छे है,
दिल के वो कितने सच्चे है।

अपने अस्तित्व की कल्पना,
उनके बिना कोई क्या करे,
बस पापा का हाथ सर पे ना हो,
तो बच्चा इस जालिम जग में कैसे रहे?

हर बुराईयों से हमे दूर रख के,
हर दुख,दर्द के स्वाद को चख के,
बागबां की तरह वो घर सजाते रहे,
हम फूल उनकी बगिया के,
हर दम यही गाते रहे।

पापा मेरे सबसे अच्छे है,
दिल के वो कितने सच्चे है।

शायद तुमसे मै ना कह सका,
पर इक पल भी तेरे बिन ना रह सका,
कितना भी छुपा लूँ अब प्यार मै,
लेकिन दूरी तुमसे मै ना सह सका।
   मै भी तो तेरे ही दम पे,
जग में बड़े शान से कहता हूँ,
मेरे पापा तो भगवान है,
मै भगवान की शरण में रहता हूँ।

मेरे घर के मंदिर में वो हर रोज दरश दिखाते है,
मुझ जैसे अभागे को भी अपने गले लगाते है।

पापा मेरे सबसे अच्छे है,
दिल के वो कितने सच्चे है।

HAPPY BIRTHDAY PAPA...............

22 comments:

डॉ. मोनिका शर्मा said...

बहुत सुंदर स्नेह भरे भाव संजोये हैं आपने...... आपके पिताजी को जन्मदिन की शुभकामनायें

Unknown said...

भावना से भरे भाव, सत्यम जी आपने हृदय से सीधी सच्ची बात लिख दी बधाई, आपके अच्छे पापा को जन्म दिन की ढेर सारी बधाई

Udan Tashtari said...

आपके पिताजी को जन्मदिन की शुभकामनायें

Arti Raj... said...

aapkebhi kya kahne or aapke papa ke bhi kya kahne...pyari bhabnatamk rachna....aapke papa ko janamdin ki dhero shubkamna....

निवेदिता श्रीवास्तव said...

आपके पापा भी आप से बेटे को पा कर बेहद संतुष्ट होंगे । हमारी तरफ़ से भी आपके पिताजी को जन्मदिन की शुभकामनायें.......

vandana gupta said...

बहुत ही सुन्दर भाव समेटे हैं……………आपके पिताजी को जन्मदिन की शुभकामनायें ।

प्रवीण पाण्डेय said...

बड़े ही सुन्दर और सशक्त भाव। हमारी ओर से भी हार्दिक शुभकामनायें।

ZEAL said...

.

बहुत ही सुन्दर अंदाज़ में लिखा है आपने । माता-पिता से बढ़कर दूजा कोई और नहीं होता । पिताजी को जन्म-दिन की ढेरों शुभकामनाएं ।

कुछ मीठा हो जाए ? या फिर ....pepsi ?

.

Unknown said...

अच्छा लिखा है.
meri taraf se बधाई

मेरा ब्लॉग भी देखें
अब पढ़ें, महिलाओं ने पुरुषों के बारे में क्या कहा?

Er. सत्यम शिवम said...

@दिव्या जी ....पार्टी तो होगी ही मीठा,ठंडा सब कुछ.....बस आपके आने की राह देख रहे है हम सब.....स्वागतम।

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर भाव...आपके पिताजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

Apanatva said...

बहुत ही सुन्दर भाव समेटे हैं……………आपके पिताजी को जन्मदिन की शुभकामनायें ।

Sushil Bakliwal said...

मन के समस्त उत्तम भावों से आपने आज अपने पापा को शुभकामनाएँ प्रदान की हैं । आभार सहित..

आपके पापा के जन्मदिन पर मेरी भी अनेकों शुभकामनाएँ...

kshama said...

Bahut bhavuk rachana!
Aapke pitaji ko janam din kee anek shubh kamnayen!

amit kumar srivastava said...

may god bless you and your dad too,best of wishes for him.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सुन्दर भाव रचना में ..यही भाव बने रहें ...

आपके पिता के जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें

Chaitanyaa Sharma said...

हैप्पी बर्थ डे टू राज शिवम् अंकल....

Kunwar Kusumesh said...

रचना सुन्दर भावों से लबरेज़.
आपके पिता जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई.

सदा said...

बहुत ही सुन्‍दर भावमय शब्‍द दिये हैं आपने रचना में ... पिताजी के जन्‍मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।

shikha varshney said...

आप के पापा तो यकीनन अच्छे होंगे ही आप भी उनके बहुत अच्छे बेटे हैं .बहुत सुन्दर भाव समेटे हैं रचना में .यही भाव बने रहें समस्त शुभकामनायें.

Nisha Mittal said...

सत्यम जी,बहुत सुंदर भावनाएं आपकी अपने पिता के प्रति ईश्वर करे सब बच्चों में अपने माता -पिता के प्रति ऐसे ही भाव हों.विलंबित ही सही मेरी शुभकामनाएं आपके पिता जी के लिए.

debu said...

बहुत सुंदर