स्नेह के अश्रु भर दो नैनों में,
ऐसे तो ठुकराओ ना,
इस राह देखते दीवाने की जिद है,
अब कैसे भी तुम आओ ना।
तुम आओगी जब लेकर बहारे,
यादों के किस्से होंगे प्यारे प्यारे,
ह्रदय का हर्ष और स्नेह मिलन की,
छा जायेंगे राहों में संग तुम्हारे।
कही नैन मेरे थक कर देखो,
सपनों के नगर में खो जाये ना।
इस राह देखते दीवाने की जिद है,
अब कैसे भी तुम आओ ना।
तुमको क्या पता दीवानापन,
बेचैन है कितना मेरा मन,
हँसना तो बस मजबूरी है,
रोना ही तो है सारा जीवन।
एकांत का गीत मै गाऊँ कब तक,
तुम भी आकर संग गाओ ना।
इस राह देखते दीवाने की जिद है,
अब कैसे भी तुम आओ ना।
आज फिर वैसी ही रात है,
मानों तुमसे मेरी मुलाकात है,
तुम दूर खड़ी रोती रहती,
कुछ दिल ही दिल की बात है।
राहों में अभी तक तन्हा हूँ,
तुम मेरा साथ निभाओ ना।
इस राह देखते दीवाने की जिद है,
अब कैसे भी तुम आओ ना।
छुपा लिया मैने तुमसे,
वो बातें जो तुमसे कहनी है,
दिल ने पूछा दिल से तेरे,
दिल में तेरे मुझे रहनी है।
देकर थोड़ा सा प्यार मुझे,
अपने कल को भूल जाओ ना।
इस राह देखते दीवाने की जिद है,
अब कैसे भी तुम आओ ना।
है प्यार नहीं तो ये क्या है,
मेरे दर्द के किस्सों का मंजर,
हर जख्म होगा अब बेगाना,
इक बार जो तुम आओगी अगर।
मै राह तुम्हारी देखते ही,
अपनी राहें सब भूल गया,
मँजिल भी तो अब तुम ही हो,
तेरे इंतजार के सिवा अब और क्या?
अंतिम साँसों की धुन पर,
ये मन बेचारा बुला रहा,
अब तो बस दिल की थमती धड़कन,
को और ना तुम धड़काओ ना।
इस राह देखते दीवाने की जिद है,
अब कैसे भी तुम आओ ना।
तुम आओ ना,तुम आओ ना......।
13 comments:
अंतिम साँसों की धुन पर,ये मन बेचारा बुला रहा,अब तो बस दिल की थमती धड़कन,को और ना तुम धड़काओ ना।...
bahut badhiyaa
ab kaise bhi aaona...bahut sudar shirshak..or utni sunadr barnan..
बहुत सुन्दर भावनायें।
कैसे भी तुम आओ ना...
बहुत खूब... हर पंक्ति अपने आप में गहरे अहसास समेटे है ....
bahut sundar..mann ki pukaar...
केसे भी तुम आ जाओ न ?
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति है अपनी प्रियतमा को पास बुलाने की ..
लिखते रहें निरंतर.
समस्त शुभकामनाएँ.
सुंदर ...प्यारी कविता ......मनोभावों का बेहतरीन चित्रण
बहुत सुन्दर कविता, धन्यवाद
बहुत कोमल सी भावनाओं को प्रेषित किया है ....सुन्दर रचना
मनोभावों का बेहतरीन चित्रण
....वाह..क्या खूब लिखा है आपने।
इतना मन तुममें डूबा है, कैसे भी तुम आओ न।
प्रेम मय मन से भावनाएं बह निकली हैं ....!!
bahut sunder geetika ..!!
Post a Comment