झील में है चाँद का प्रतिबिम्ब यूँ,
जैसे चाँद धीरे से धरती पर आ गया,
छेड़ कर सोये हुये एहसास को,
छा गयी जब मन के नभ पर चाँदनी,
प्रेम के भावों की चादर ओढ़ कर,
यूँ लगा कि झाँकता है चाँद अब,
नैन से मेरे ह्रदय के पोर पर।
रुक गयी ये साँस,धड़कन रुक गयी,
रुक गयी बहती हवायें भी कहीं,
चाँद से मिलकर लगा है आज क्यूँ,
जैसे मेरा साथी बिछुड़ा है वहीं।
बैठ जा,थम जा रे तू,
रुक जा चाँद,मेरी जिन्दगी है तू।
तुमने देखा है मेरे अतीत को,
खो गया होकर जुदा उस प्रीत को।
है पता तुमको समर्पण,
उन रातों की बेसुधी का आलम,
प्राण का उस प्रीत की धुन पर,
निःस्वार्थ,बेवजह हर बार अर्पण।
यादों के बादल में तुमने छुपाया प्रेम मेरा,
और उसके बिन जहाँ में आज मै कितना अकेला।
फिर से कर दे चाँदनी एक रात,
बख्श दे प्रियतम का मुझको साथ।
बस जा आकर नभ से नैनो की झील में,
दूर तक अपनी छटाएँ दे बिखेर,
चाँदनी की रेशमी रंगत को फिर,
मेरे प्रेम के सूने धरातल पर तू फेर।
25 comments:
बड़ी ही सुन्दर पंक्तियाँ।
बहुत ही सुन्दर शब्द रचना ।
मन में उमड़ते भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति !
bahut hi sundar rachna
बहुत सुंदर !!
sunder abhivyakti.
बेहतरीन रचना....
मन के कोमल भावो की सुन्दर अभिव्यक्ति...
सुंदर अभिव्यक्ति...
Adbhut.. rachna........
बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति।
बहुत सुंदर रचना ! लाजवाब प्रस्तुती!
आपके पास दोस्तो का ख़ज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्यू की ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है
⁀‵⁀) ✫ ✫ ✫.
`⋎´✫¸.•°*”˜˜”*°•✫
..✫¸.•°*”˜˜”*°•.✫
☻/ღ˚ •。* ˚ ˚✰˚ ˛★* 。 ღ˛° 。* °♥ ˚ • ★ *˚ .ღ 。.................
/▌*˛˚ღ •˚HAPPY FRIENDSHIP DAY MY FRENDS ˚ ✰* ★
/ .. ˚. ★ ˛ ˚ ✰。˚ ˚ღ。* ˛˚ 。✰˚* ˚ ★ღ
!!मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!
फ्रेंडशिप डे स्पेशल पोस्ट पर आपका स्वागत है!
मित्रता एक वरदान
शुभकामनायें
बेहतरीन भावाभिवय्क्ति.....
bahut khoobsurat.....
आपकी यह सुन्दर प्रविष्टि कल सोमवार के चर्चा मंच पर भी होगी, सूचनार्थ
komal ruchikar kavy prabandhan madhur
ahasas deta hua ...badhayi ji /
bahut achchhi post.....abhar
बहुत सुन्दर प्रस्तुति बधाई मित्रता दिवस की शुभकामनायें
निर्झर की तरह कल-कल करती सुन्दर रचना....
कविता जैसे एक शांत निर्झर की तरह क्षण क्षण बहती चली जाती है... बहुत बहुत बधाई!
/ ब्लोगर्स मीट वीकली (३) में सभी ब्लोगर्स को एक ही मंच पर जोड़ने का प्रयास किया गया है / आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत कराइये/ हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। सोमवार ०८/०८/११ कोब्लॉगर्स मीट वीकली (3) Happy Friendship Day में आप आमंत्रित हैं /
मनमोहक, चित्र और चित्र दोनों।
------
ब्लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!
क्या भारतीयों तक पहुँचेगी यह नई चेतना ?
pahli baar aapke blog pe aana hua..iske liye charca manch ko hardik dhnyawad ..bahti hui kavita..bahte manobhavon pe..mere blog pe bhi apka swagat hai
बहुत ही सुन्दर भावाभिवय्क्ति.....
Post a Comment